जबलपुर. सराफा दरहाई में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र सोनी की कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जिले में पाॅजिटिव की संख्या 11 हाे गई है। मरीज 70 वर्षीय बुजुर्ग दो दिन पहले वे सर्दी-खांसी और दस्त की शिकायत पर विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हुए थे। इनके अलावा मेडिकल काॅलेज में रविवार शाम दो ऐसे मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं। दोनों को सांस लेने में तकलीफ के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। वहीं जानकारी छिपाने पर जबलपुर कलेक्टर ने बुजुुर्ग समेत दो कोरोना मरीजों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इन पर जानकारी छिपाने का आरोप है। इसके पहले सराफा व्यापारी पर भी हो चुका है केस।
कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग जनवरी में अपनी पत्नी का इलाज कराने नागपुर गए थे। फरवरी में उनकी पत्नी का देहांत हुआ, इस कारण उन्हें प्रयागराज जाना पड़ा था। इसके बाद से वे घर में ही रहते थे। 23 मार्च को खरीददारी करने बाजार गए थे। इसके बाद खांसी और दस्त की शिकायत होने पर वह 10 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे। 23 मार्च को पॉजिटिव आए सुहागन आभूषण के कर्मचारी अंधेरदेव निवासी मनोज साहू की दोनों रिपीट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
कोरोना के 2 मरीजों पर एफआईआर
इधर, जबलपुर पुलिस ने कोरोना से पीड़ित तीन मरीज़ों पर एफआईआर दर्ज कराई है। उन पर बीमारी छिपाने और संक्रमित होने के बाद भी सार्वजनिक जगहों पर जाने और लोगों से मिलने का आरोप है। इनसे और लोगों में कोरोना फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इन तीन मरीज़ों के संपर्क में आए 18 लोगों की जांच कराई जा रही है। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जबलपुर में सामने आए 11वें कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ पहले से ही घोषित कंटेंमेंट ज़ोन मे रहते हैं। आदेश के बावजूद अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर वो बाजार मे घूमते रहे और लक्षण पाए जाने के बावजूद 3 अस्पतालों में गए, 70 वर्ष के इस कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ ने निर्देशों की अवहेलना की।
एक मरीज़ ने छुपाई अपनी यात्रा
एक और अन्य मरीज़ 9 अप्रैल को पाॅजिटिव मिला था। उसने अपनी यात्रा की जानकारी छिपाई थी। वो भी अब इस कार्रवाई की जद में आ गया है, इस पेशेंट ने भी जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित यात्रा का ब्यौरा छिपाया और लगातार शहर में घूमता रहा। 61 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव इस मरीज पर भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश किए गए हैं।
एक मरीज की आज हाेगी छुट्टी, ठीक होने वाले छठे हाेंगे
23 मार्च को पॉजिटिव आए सुहागन आभूषण के कर्मचारी अंधेरदेव निवासी मनोज साहू की दोनों रिपीट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। इसके पहले जबलपुर में 5 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 5 अप्रैल को सराफा कारोबारी मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी और स्विटजरलैंड से आया युवक उपनिषद शर्मा शामिल है। 7 अप्रैल को सुहागन आभूषण में काम करने वाले एक स्टॉफ और 11 अप्रैल को सराफा कारोबारी की बेटी पलक अग्रवाल को भी स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। जबलपुर में टोटल लॉकडाउन के पहले ही 22 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है।