स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत, पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ा

सतना। मझगवां थाना अंतर्गत आरटीओ चेकपोस्ट के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरन प्रसाद द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय साहबलाल द्विवेदी 46 वर्ष निवासी नौगवां अपनी पत्नी कुसुम देवी 42 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमबी 7016 पर सवार होकर शुक्रवार सुबह मझगवां बाजार जा रहे थे। तकरीबन सवा 11 बजे आरटीओ चेकपोस्ट के पास पहुंचते ही चित्रकूट से आई स्कार्पियो क्रमांक यूपी 96 एफ 5932 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल पूरन प्रसाद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कुसुम देवी को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि मौके से भागने की कोशिश में कुछ दूर जाकर गाड़ी पेड़ से भिड़ गई। 
रीवा रोड पर मालवाहक और कार की भिड़ंत
उधर शुक्रवार दोपहर को रीवा रोड पर कोलगवां थाने के पास मालवाहक  वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 0694 और कार क्रमांक एचपी 06 बी 1889  की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर जाम लग गया था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों गाडिय़ों को सड़क से हटवाकर थाने पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।